ट्रेन में एक पिता-पुत्र सफर कर रहे थे.
24 वर्षीय पुत्र खिड़की से बाहर देख रहा था, अचानक वो चिल्लाया — “पापा देखो पेड़ पीछे की ओर भाग रहे हैं !”
पिता कुछ बोला नहीं, बस सुनकर मुस्कुरा दिया। ये देखकर बगल में बैठे एक युवा दम्पति को अजीब लगा और उस लड़के के बचकाने व्यवहार पर दया भी आई।
तब तक वो लड़का फिर से बोला —“पापा देखो बादल हमारे साथ दौड़ रहे हैं !”
युवा दम्पति से रहा नहीं गया और वो उसके पिता से बोल पड़े — आप अपने लड़के को किसी अच्छे डॉक्टर को क्यों नहीं दिखाते?
लड़के का पिता मुस्कुराया और बोला — हमने दिखाया था और हम अभी सीधे हॉस्पिटल से ही आ रहे हैं। मेरा लड़का जन्म से अंधा था और आज वो यह दुनिया पहली बार देख रहा है।